गिरफ्तारी को लेकर केशोपुर पहुंची पुलिस, विधायक फरार

कोर्ट द्वारा निर्गत अरेस्ट वारंट के तहत छापेमारी करने गयी थी पुलिस विधायक ने कहा, जानबूझकर परेशान कर रही है भोजपुर पुलिस आरा : बड़हरा विधायक पर भोजपुर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. विधायक द्वारा जारी किये गये बयान के बाद पुलिस बड़हरा विधायक को गिरफ्तार करने उनके गांव केशोपुर गयी हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:52 AM

कोर्ट द्वारा निर्गत अरेस्ट वारंट के तहत छापेमारी करने गयी थी पुलिस

विधायक ने कहा, जानबूझकर परेशान कर रही है भोजपुर पुलिस
आरा : बड़हरा विधायक पर भोजपुर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. विधायक द्वारा जारी किये गये बयान के बाद पुलिस बड़हरा विधायक को गिरफ्तार करने उनके गांव केशोपुर गयी हुई थी. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही बड़हरा विधायक सरोज यादव वहां से निकल गये थे. बता दें कि बाढ़ नियंत्रण के सहायक अभियंता श्रीनिवास राम द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में विधायक को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट द्वारा अरेस्ट वारंट निर्गत हो चुका है. बताया जा रहा है कि बाढ़ नियंत्रण के विभाग के सहायक अभियंता श्रीनिवास राम को बड़हरा विधायक सरोज यादव ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली- गलौज और दुर्व्यवहार किया था. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. कृष्णगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही थी,
जैसे ही कोर्ट से अनुमति मिली पुलिस ने एएसपी अभियान के नेतृत्व में छापेमारी की. इस दौरान सदर एसडीपीओ अरुण प्रकाश, सदर एसडीपीओ पंकज कुमार, कोइलवर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह, कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश, बड़हरा थानाध्यक्ष कमलेश पासवान, सिन्हा ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान, महिला पुलिस तथा वज्रवाहन शामिल थे.
इधर बड़हरा विधायक सरोज यादव ने बताया कि पुलिस जानबूझ कर उन्हें फंसा रही है. बड़हरा विधायक का कहना है कि सर्किट हाउस में किये गये जिलाधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार के मामले में मैंने डीएम पर कार्रवाई को लेकर सड़क जाम करने का बयान जारी किया है, जिसके बाद भोजपुर पुलिस मेरी मनोबल को तोड़ने की कोशिश कर रही है. मुझे झूठे केस में फंसा कर मेरे साथ अन्याय कर रही है. मैं न्याय के लिए ऊपर तक जाऊंगा.

Next Article

Exit mobile version