भोजपुर में फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़
आरा : भोजपुर जिले में लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोग हो जाएं सावधान. भोजपुर में फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित चंद्रभूषण दूबे बताया जाता है,जो रोहतास जिले के बिक्रमगंज निवासी सूर्यकांत […]
आरा : भोजपुर जिले में लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोग हो जाएं सावधान. भोजपुर में फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित चंद्रभूषण दूबे बताया जाता है,जो रोहतास जिले के बिक्रमगंज निवासी सूर्यकांत दूबे का पुत्र है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में आरा के दो शस्त्र दुकानदार विपुल कुमार तथा संतोष कुमार शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आरा में नागालैंड से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने का धंधा जोरों पर चल रहा है. उसी गैंग का एक सदस्य आरा आनेवाला है. इसके बाद पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर स्टेशन रोड के समीप त्रिभुआनी कोठी के पास से एक व्यक्ति को धर दबोचा, जिसकी पहचान चंद्रभूषण दूबे के रूप में की गयी. उसने पूछताछ में बताया कि वह आरा के दो व्यक्तियों को शस्त्र दुकानदार विपुल कुमार, हिंदुस्तान आर्म्स दुकान न्यू पुलिस लाइन तथा संतोष सिंह हरी जी के हाता से मिलकर फर्जी आर्म्स लाइसेंस नागालैंड से तैयार कराता है.
