आरा-बक्सर एनएच 84 को बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ते पर सड़क जाम

बिहिया : साक्षर भारत मिशन के समन्वयक व प्रेरकों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार की सुबह आरा-बक्सर एनएच 84 को बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ते पर सड़क जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व समन्वयक व प्रेरक संघ के अध्यक्ष सह प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक लालबाबू सिंह ने किया. सड़क जाम को लेकर चौरास्ता एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:56 AM

बिहिया : साक्षर भारत मिशन के समन्वयक व प्रेरकों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार की सुबह आरा-बक्सर एनएच 84 को बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ते पर सड़क जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व समन्वयक व प्रेरक संघ के अध्यक्ष सह प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक लालबाबू सिंह ने किया. सड़क जाम को लेकर चौरास्ता एवं सभी सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया और देखते- ही- देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जामकर्ताओं का कहना था कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा.

कहा कि आंदोलन के क्रम में 27 जून को पूरे राज्य के प्रेरक व समन्वयक मानव शृंखला बनाकर सरकार के कार्यों को अवरुद्ध करेंगे, अगर तब भी सरकार नहीं मानी तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. जाम को लेकर लगभग दो घंटों तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. बाद में जाम हटाये जाने के बाद यातायात सामान्य हो पाया. इस दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम कार्यक्रम में पूजा कुमारी, हरेंद्र यादव, मुन्नी देवी, विजय, गोविंद, सतेंद्र, शिव शंकर, सुमन देवी समेत दर्जनों समन्वयक व प्रेरक मौजूद थे.