कालाबाजारी का 96 लीटर केरोसिन किया गया जब्त
जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र के हरदिया गांव से कालाबाजारी का 96 लीटर केरोसिन जब्त कर लिया गया. जानकारी के अनुसार हरदिया पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता के पति साबिर अली एवं पुत्र मो अशरफ अली द्वारा केरोसिन का तेल गांव स्थित अली हसन की दुकान पर बेचा जा रहा था. केरोसिन तेल बेचने की भनक […]
जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र के हरदिया गांव से कालाबाजारी का 96 लीटर केरोसिन जब्त कर लिया गया. जानकारी के अनुसार हरदिया पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता के पति साबिर अली एवं पुत्र मो अशरफ अली द्वारा केरोसिन का तेल गांव स्थित अली हसन की दुकान पर बेचा जा रहा था. केरोसिन तेल बेचने की भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना मुखिया पति मुना बारी तथा सरपंच पति दिनेश पांडेय को दे दी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपभोक्ताओं 96 लीटर तेल जब्त कर लिया,
जबकि 80 लीटर तेल बेचने के लिए आये जनवितरण प्रणाली विक्रेता के पति और पुत्र लेकर भागने में सफल रहा. केरोसिन कालाबाजारी की सूचना सरपंच पति दिनेश पांडेय द्वारा जगदीशपुर एसडीएम और एमओ को दी गयी. सूचना मिलने के बाद एमओ राहुल कुमार मौके पर पहुंचकर कालाबाजारी का माल जब्त कर लिया तथा दुकानदार और जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर कार्रवाई करने का भरोसा स्थानीय लोगों को दिया. बताया जाता है कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार सफिरन खातून के पति और पुत्र कई बार केरोसिन की कालाबाजारी कर चुके थे.