नहीं दी जाती है राशि प्राप्त करने की रसीद
सरकार के राजस्व को लगा रहे हैं चूनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]
सरकार के राजस्व को लगा रहे हैं चूना
बिक्रमगंज (कार्यालय) : नगर पर्षद, बिक्रमगंज में मकान बनाने के लिए डिजाइन व ड्राइंग के लिए आर्किटेक्ट व अभियंता के द्वारा मनमानी राशि की वसूली की जा रही है. राशि प्राप्त करने की कोई रसीद भी नहीं दी जाती है ताकि लोग इसकी शिकायत कहीं कर सके. इससे एक तरफ जहां लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार को काफी राजस्व को क्षति हो रही है. इस पर नियंत्रण के लिए नगर निकाय व सरकार के द्वारा कोई कारगर उपाय नहीं किया जा रहा है. आर्किटेक्ट व अभियंताओं के कमाई का न तो कहीं लेखा-जोखा है न प्रशासन और सरकार के द्वारा कभी इसकी जांच की जाती है.
गौरतलब हो कि नगर पर्षद क्षेत्र में कहीं भी भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराना अनिवार्य है. वह नक्शा नगर पर्षद के लिए निबंधित अभियंता या आर्किटेक्ट के द्वारा ही बनावाना होता है. नगर पर्षद बिक्रमगंज के लिए अभियंता अशोक कुमार व आर्किटेक्ट कौशल कुमार निबंधित है. लोग बताते हैं कि ये लोग नक्शा बनाने के लिए अलग, डिजाइन करने के नाम पर अलग, प्राक्कलन बनाने के नाम पर अलग राशि वसूल करते हैं. कोई चाहता है कि नगर पर्षद के पास कराने के लिए ही नक्शा बना दे तो उसके लिए पहले तैयार नहीं होते, तैयार भी होते हैं तो मनमानी राशि की मांग करते हैं. लोगों ने बताया कि 10 से 15 रुपये स्क्वायर फुट की दर से राशि की मांग की जाती है. बाद में नक्शा पास कराने के नाम पर अलग से राशि की मांग की जाती है.
मजबूरी में लोग राशि दे रहे हैं. लोगों ने बताया कि इन लोगों की शिकायत कोई सुननेवाला नहीं है. किसी भी अधिकारी से शिकायत करने पर वे राशि प्राप्त करने की रसीद मांगते हैं, जबकि अभियंता या आर्किटेक्ट के द्वारा कोई रसीद नहीं दी जाती है. इससे भवन निर्माण करनेवाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इन लोगों का निबंधन नगर विकास विभाग से होता है. इन लोगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई करने का अधिकार हमें नहीं है. इस संबंध में लिखित शिकायत आता है तो वरीय अधिकारियों को सूचित किया जायेगा.
शिवकुमार ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, बिक्रमगंज