ट्रक से वसूली करते सिपाही का वीडियो हुआ वायरल

नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी के समीप ट्रकों से वसूली करता जवान एसपी ने कहा, ऐसे लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई आरा : भोजपुर जिले में पुलिस की छवि दिन- प्रतिदिन खराब होती जा रही है. इसका कारण यह है कि लगातार पुलिस द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली करना है. लगातार पुलिस द्वारा वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 4:00 AM

नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी के समीप ट्रकों से वसूली करता जवान

एसपी ने कहा, ऐसे लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई
आरा : भोजपुर जिले में पुलिस की छवि दिन- प्रतिदिन खराब होती जा रही है. इसका कारण यह है कि लगातार पुलिस द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली करना है. लगातार पुलिस द्वारा वाहनों से पैसा वसूली की जा रही है. मंगलवार को भी इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि जवान ट्रक से जबरन पैसा वसूल कर रहे हैं. जिस जवान को ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने और सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. वह जवान दिनदहाड़े नवादा थाना क्षेत्र की पूर्वी गुमटी के समीप पैसा वसूल कर रहा है. लोगों के बीच इस तरह की चर्चा है कि सुरक्षा व्यवस्था सूली पर जवान चला वसूली पर.
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान दोषी पाये गये जवान व पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. बता दें कि इसके पहले भी भोजपुर एसपी अवकाश कुमार रात्रि गश्ती में नारायणपुर थाना क्षेत्र में गये हुए थे. स्वयं एसपी ने एक पुलिसकर्मी को ट्रक से पैसा लेते देख लिया था,
जिसके बाद नारायणपुर थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था. इसके पहले बड़हरा में लगातार ट्रकों से अवैध वसूली की बात सामने आयी थी, जिसमें एसपी ने पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया था. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version