मुखियापति के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया
पीरो : वर्ष 2017 में पीरो थाने में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में फरार चल रहे सभा यादव के घर पर मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट की ओर से जारी इश्तेहार चिपकाया. इनरपतपुर निवासी आरोपित सभा यादव कटारिया पंचायत की मुखिया लक्मीना देवी का पति है. पीरो डीएसपी रेशु कृष्णा […]
पीरो : वर्ष 2017 में पीरो थाने में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में फरार चल रहे सभा यादव के घर पर मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट की ओर से जारी इश्तेहार चिपकाया. इनरपतपुर निवासी आरोपित सभा यादव कटारिया पंचायत की मुखिया लक्मीना देवी का पति है. पीरो डीएसपी रेशु कृष्णा ने बताया कि वर्ष 2017 में पीरो थाने में सभा यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद से ही आरोपित सभा यादव फरार चल रहा है. पीरो थानाध्यक्ष जनमेजय कुमार, एसआई दिनेश पासवान और हसनबाजार ओपी प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल इनरपतपुर स्थित आरोपित मुखिया पति के घर पहुंची और वहा इश्तेहार चिपकाया.