बिहिया रिजर्वेशन काउंटर पर विजिलेंस ने की छापेमारी
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए काउंटर पर जमे दलालों में मची भगदड़ बिहिया : दानापुर रेल मंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन टिकट कार्यालय पर गुरुवार की दोपहर रेलवे विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. दोपहर 11 बजे स्लीपर के तत्काल आरक्षण के दौरान विजिलेंस टीम ने आरक्षण कार्यालय का दरवाजा खुलवाकर काउंटर की […]
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए काउंटर पर जमे दलालों में मची भगदड़
बिहिया : दानापुर रेल मंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन टिकट कार्यालय पर गुरुवार की दोपहर रेलवे विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. दोपहर 11 बजे स्लीपर के तत्काल आरक्षण के दौरान विजिलेंस टीम ने आरक्षण कार्यालय का दरवाजा खुलवाकर काउंटर की गहन छानबीन की. टीम ने इस दौरान आरक्षित टिकट से प्राप्त आय और कंप्यूटर में दर्ज राशि से कैश का मिलान किया जो कि सही पाया गया. हालांकि इस क्रम में टीम ने एक लावारिस स्लीपर का आरक्षित टिकट पाया जिसकी छानबीन करने के बाद उसे सही पाया. बताया जाता है कि काउंटर पर भीड़-भाड़ व धक्का-मुक्की के दौरान यात्री का टिकट गिर गया था जिसे संबंधित यात्री को सौंप दिया गया. लगभग एक घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान विजिलेंस की टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा.
धांधली नहीं पकड़ाने पर यात्रियों ने जतायी हैरानी: रेलवे विजिलेंस टीम की छापेमारी के दौरान आरक्षण कार्यालय की धांधली नहीं पकड़े जाने पर यात्रियों व स्थानीय लोगों ने हैरानी जतायी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरक्षण कार्यालय पूरी तरह से दलालों के कब्जे में है. काउंटर से बिना दलालों की मिली भगत के तत्काल टिकट लेना तो असंभव ही है. मालूम हो कि आरक्षण कार्यालय पर सक्रिय दलाल लगभग प्रतिदिन दिन टिकट कटाने पहुंचे यात्रियों से आगे लाइन में अचानक ही घुस जाते हैं और विरोध करने पर यात्रियों को पीटकर जख्मी कर देते हैं. वहीं इस मामले में स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पुलिस की भी मिलीभगत बतायी जाती है.