आम तोड़ने के विवाद में चली गोली
दुस्साहस. बहोरनपुर थाने के चमरपुर गांव में दो पक्षों में विवाद आरा : जिले के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत चमरपुर गांव में गुरुवार की सुबह आम तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों की ओर से दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की […]
दुस्साहस. बहोरनपुर थाने के चमरपुर गांव में दो पक्षों में विवाद
आरा : जिले के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत चमरपुर गांव में गुरुवार की सुबह आम तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों की ओर से दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की गयी. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण माहौल हो गया है. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार दो राउंड गोली चलाने की सूचना है, लेकिन पुलिस फायरिंग की घटना से इन्कार कर रही है.
ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि चमरपुर गांव के स्व चुन्नू चौबे का परिवार गुरुवार की सुबह पेड़ से आम तोड़ रहा था. इसी बीच दूसरे पक्ष के मनोज सिंह के परिवार के लोगों ने आम तोड़ने का विरोध किया. उनका कहना है कि इस पेड़ में उनका भी हिस्सा है. इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, इसके बाद मारपीट और फायरिंग की घटना घटित हुई है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार एक पक्ष के लोगों द्वारा दो राउंड फायरिंग की गयी है, जबकि पुलिस इस मामले से अपना पल्ला झाड़ रही है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करते हुए एक पक्ष के आकाश सिंह को गिरफ्तार लिया.
दोनों पक्षों की ओर से ओपी में दिया गया आवेदन
पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल