बैंक के बकायेदारों की अब खैर नहीं, होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने दिया कड़ा निर्देश रॉयल्टी जमा नहीं करने वाले ईट भट्ठा मालिकों पर होगी प्राथमिकी गायत्री देवी पर है 16 करोड़ 87 लाख 88 हजार 900 का बकाया आरा : बैंक का बकाया रखनेवाले लोगों की अब खैर नहीं होगी जिलाधिकारी संजीव कुमार ने इसके लिए अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है. नीलाम पत्र […]
जिलाधिकारी ने दिया कड़ा निर्देश
रॉयल्टी जमा नहीं करने वाले ईट भट्ठा मालिकों पर होगी प्राथमिकी
गायत्री देवी पर है 16 करोड़ 87 लाख 88 हजार 900 का बकाया
आरा : बैंक का बकाया रखनेवाले लोगों की अब खैर नहीं होगी जिलाधिकारी संजीव कुमार ने इसके लिए अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है. नीलाम पत्र वाद के मामलों को शीघ्र निपटाने का आदेश दिया है नीलाम पत्र वाद के मामलों को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यालय कक्ष में नीलाम पत्र वाद से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की 2038 मामले लंबित हैं.
बैठक में बताया गया कि जिले में नीलामपत्र वाद मामले में विभिन्न विभागों में 2038 मामले लंबित हैं. सर्वाधिक मामले बैंक के हैं. जिलाधिकारी ने बैंकवार विस्तृत सूची उपलब्ध कराने का निर्देश अग्रणी जिला प्रबंधक को दिया. वहीं रजिस्टर 9 एवं 10 का मिलान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने 10 बड़े बकायेदारों की सूची उपलब्ध कराने तथा वैसे सर्टिफिकेट पदाधिकारी जिन्हें शक्ति प्रदत्त नहीं की गयी है. उन्हें शक्ति प्रदान करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने वारंट निर्गत तथा कृत कार्रवाई की स्थिति से अवगत कराने को कहा.
सर्टिफिकेट ऑफिसर के लिए प्रशिक्षण का निर्देश : जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य सर्टिफिकेट अफसर के लिए एक कार्यशाला आयोजित कर उनके कार्य, दायित्व एवं प्रक्रिया से अवगत कराने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया, जो प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री तैयार करेंगे तथा मास्टर ट्रेनर का चयन करेंगे.
श्री कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि ईंट- भट्ठा पर अगर रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया जाता है. तो उस पर संबंधित थाने में प्राथमिकी एवं नीलामपत्र वाद दायर करें.
बैठक में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, नीलामपत्र पदाधिकारी राकेश झा, वरीय उपसमाहर्ता अरुणा कुमारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.