दुलमचक में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, युवक जख्मी
पैसे के लेन- देन को लेकर दो पक्षों के बीच उपजा विवाद, घटना को लेकर गांव में तनाव ग्रामीणों के अनुसार पांच- छह चक्र चली हैं गोलियां, गांव में दहशत आरा सहार : भोजपुर जिले के दक्षिणी इलाके के चौरी थाना क्षेत्र के दुलमचक गांव में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी […]
पैसे के लेन- देन को लेकर दो पक्षों के बीच उपजा विवाद, घटना को लेकर गांव में तनाव
ग्रामीणों के अनुसार पांच- छह चक्र चली हैं गोलियां, गांव में दहशत
आरा सहार : भोजपुर जिले के दक्षिणी इलाके के चौरी थाना क्षेत्र के दुलमचक गांव में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जख्मी युवक बड़कुन सिंह उर्फ नागेंद्र सिंह ईमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का रहनेवाला बताया जाता है, जो दुलमचक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. इसी क्रम में गोलीबारी की घटना में गोली का शिकार हो गया. गांव में घटना को लेकर दहशत फैल गयी है. साथ ही तनाव उत्पन्न हो गया है. हालांकि गोलीबारी की घटना से स्थानीय थाना इन्कार कर रही है.
ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पांच से छह चक्र गोली चलने की पुष्टि की जा रही है. बताया जा रहा है कि दुलमचक गांव के गोपाली राय व संतोष राय के बीच पूर्व से ही पैसे के लेन- देन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. इसी को लेकर बुधवार को दोनों पक्ष आमने- सामने हो गये. देखते- ही- देखते दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलने लगी, जिसमें नेपाली राय के पक्ष के एक युवक जख्मी हो गया. दहशत का आलम यह था कि गोली लगने से युवक तड़प रहा था लेकिन कोई उठानेवाला नहीं था. बाद में गांव के कुछ लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल भेजवाया. घटना की सूचना मिलते ही चौरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन करने लगी. हालांकि घटना को अंजाम देकर दोनों पक्षों के लोग फरार बताये जाते हैं. बताया जा रहा है कि दो वर्ष पूर्व भी इसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी. इस संबंध में चौरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
जुआ खेलने को लेकर उपजे विवाद में बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, जख्मी