ऑटो ने आठ वर्षीया बच्ची को रौंदा, मौत

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क आरा : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के आरा- सरैंया मुख्य मार्ग पर बभनगांवा गांव के समीप बुधवार को अनियंत्रित ऑटो ने एक आठ वर्षीय बच्ची को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोग गुस्से में आ गये और आरा- सरैंया मुख्य मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 6:45 AM

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

आरा : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के आरा- सरैंया मुख्य मार्ग पर बभनगांवा गांव के समीप बुधवार को अनियंत्रित ऑटो ने एक आठ वर्षीय बच्ची को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोग गुस्से में आ गये और आरा- सरैंया मुख्य मार्ग को बभनगांवा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद ऑटो चालक भाग निकला. बाद में घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझाने बुझाने लगी.
बाद में बड़हरा बीडीओ के पहुंचने के बाद पारिवारिक लाभ के रूप में 20 हजार रुपये की राशि दी गयी, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. बताया जा रहा है कि मृत बच्ची की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव निवासी लालबाबु मुसहर की पुत्री झबरी के रूप में की गयी, जो अपने मामा गांव बभनगांवा राज कुमार मुसहर के यहां रह कर पढ़ती थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह पढ़कर आयी और कुछ सामान लेने के लिए सड़क पार कर बाजार जा रही थी, तभी अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आ गयी और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन व आगजनी करने लगे.
बाद में सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझाने- बुझाने लगी. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग तथा सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. बाद में कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश तथा बड़हरा बीडीओ के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. दो घंटे तक जाम लगा रहा, जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version