ग्रामसेवक से बारह हजार की लूट
पुलिस को दी लूट की सूचना, पुलिस कर रही मामले की जांच जगदीशपुर : बेखौफ अपराधियों ने ग्राम सेवक से दिनदहाड़े 12 हजार रुपये लूट कर भाग निकले. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी गांव के समीप की बतायी जाती है. सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव निवासी हरिकृष्णा सिंह जो वर्तमान में बिहिया प्रखंड […]
पुलिस को दी लूट की सूचना, पुलिस कर रही मामले की जांच
जगदीशपुर : बेखौफ अपराधियों ने ग्राम सेवक से दिनदहाड़े 12 हजार रुपये लूट कर भाग निकले. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी गांव के समीप की बतायी जाती है. सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव निवासी हरिकृष्णा सिंह जो वर्तमान में बिहिया प्रखंड के मझौली पंचायत, तीयर पंचायत और घाघा पंचायत के ग्राम सेवक हैं. गुरुवार की सुबह सिकरहटा स्थित अपने घर से बाइक से बिहिया जा रहे थे, तभी तीन की संख्या में बाइक पर सवार अपराधियों ने पीछा कर जगदीशपुर-पीरो मुख्य पथ पर तेंदुनी गांव के समीप घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने ग्रामसेवक के बाइक में पीछे से धक्का मार दिया,
जिससे उनकी मोपेड बाइक सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर गयी, जिसके बाद अपराधियों ने उनके पॉकेट से 12 हजार रुपये और बैग छीनकर भाग निकले. बताया जाता है कि बैग में ग्राम सेवक के तीनों पंचायत का मुहर और चेक बुक, पास बुक व अन्य सरकारी कागजात थे. ग्राम सेवक ने तत्काल घटना की सूचना जगदीशपुर थाने को दी, इसके बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस हरकत में आयी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.