पीरो थाना क्षेत्र के मनैनी- छलका और तिवारी डीह के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में हुई थी युवक की मौत
Advertisement
सड़क हादसे में हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव रखकर जाम की सड़क
पीरो थाना क्षेत्र के मनैनी- छलका और तिवारी डीह के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में हुई थी युवक की मौत आरा/तरारी : सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद गुस्साये आक्रोशित लोगों ने पीरो- खुटहा पथ को सिकरौल पेट्रोल टंकी के समीप सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशित लोग […]
आरा/तरारी : सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद गुस्साये आक्रोशित लोगों ने पीरो- खुटहा पथ को सिकरौल पेट्रोल टंकी के समीप सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के आश्रितों को पांच लाख मुआवजे देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान आक्रोशित लोगों द्वारा नारेबाजी भी की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सिकरहट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझाने बुझाने लगी, लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे.
बाद में एसडीओ सुनील कुमार, बीडीओ सुनील कुमार गौतम तथा सीओ जयप्रकाश मिश्रा के पहुंचने और 20 हजार रुपया पारिवारिक लाभ के रूप में दिये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ. बता दें कि शुक्रवार की देर शाम पीरो थाना क्षेत्र के मनौली- छलका और तिवारी डिह गांव के बीच बाइक और ट्रक की टक्कर में पीरो थाना क्षेत्र के बसौरी गांव निवासी निलांबर कुमार उर्फ संटु कुमार की हादसे में मौत हो गयी थी.
वहीं इसके दो साथी बसौरी निवासी दीपक कुमार तथा चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी कुणाल कुमार जख्मी हो गये थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद शव को परिजनों के हाथों सौंप दिया. दूसरे दिन शनिवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. दो घंटे तक जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का
सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement