इंजन फेल होने से तीन घंटे तक खड़ी रही मगध
बिहिया. दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात 12401 अप इस्लामपुर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया, जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा. जानकारी के अनुसार लगभग चार घंटे विलंब से चल रही मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन से खुलने के बाद 11.52 में बिहिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान […]
बिहिया. दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात 12401 अप इस्लामपुर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया, जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा. जानकारी के अनुसार लगभग चार घंटे विलंब से चल रही मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन से खुलने के बाद 11.52 में बिहिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन के खड़ी होने के बाद चालक ने ट्रेन खोलने के लिए जब इंजन को पुनः चालू किया तो सिस्टम काम नहीं कर रहा था. चालक के काफी प्रयास के बाद भी इंजन ने काम नहीं किया तो इसकी सूचना स्टेशन को दी गयी, जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
लगभग तीन घंटों के बाद रघुनाथपुर में खड़ी मालगाड़ी के इंजन को बिहिया लाकर मगध एक्सप्रेस में जोड़ा गया, जिसके बाद ट्रेन बिहिया स्टेशन से रात्रि 2.44 में रवाना हो सकी. बताया जाता है कि इंजन के पास स्थित वैक्यूम पाइप में गड़बड़ी उत्पन्न होने के कारण इंजन काम नहीं कर रहा था.
ट्रेन के घंटों खड़ी रहने के कारण रेलयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.