भोजपुर : हिंसक झड़प में एक की मौत

पटना : बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरना गांव में आपसी विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गयी. वहीं, इस घटना में घायल भूरा चौधरी का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि शौच को लेकर दो पक्षो में बहस हुई थी. उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 2:37 PM

पटना : बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरना गांव में आपसी विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गयी. वहीं, इस घटना में घायल भूरा चौधरी का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि शौच को लेकर दो पक्षो में बहस हुई थी. उसके बाद मामला इस कदर तूल पकड़ा की नौबत गोलीबारी तक पहुंच गयी. विवाद में भाला जैसे धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया. मृतक नदेस्वर सिंह की हत्या भाला मारकर ही किया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है. दोनों पक्षों के तरफ से लिखित आवेदन थाना में दिया गया है. फिलहाल, इस संबंध में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

Next Article

Exit mobile version