बगीचे से पुलिस ने शव को किया बरामद परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
संदेहास्पद स्थिति में सदर अस्पताल के सफाईकर्मी की मौत हत्या और दुर्घटना के पेच में फंसी पुलिस कर रही है जांच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल आरा : जिले के नवादा थाना क्षेत्र के आनंद नगर, श्री टोला मुहल्ले के बीच बगीचे से नवादा थाना पुलिस ने अस्पताल के सफाईकर्मी का शव बरामद […]
संदेहास्पद स्थिति में सदर अस्पताल के सफाईकर्मी की मौत
हत्या और दुर्घटना के पेच में फंसी पुलिस कर रही है जांच
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
आरा : जिले के नवादा थाना क्षेत्र के आनंद नगर, श्री टोला मुहल्ले के बीच बगीचे से नवादा थाना पुलिस ने अस्पताल के सफाईकर्मी का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पहचान सदर अस्पताल के सफाईकर्मी मनोज राम के रूप में की गयी, जो नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर काॅलोनी निवासी स्व कलक्टर राम का पुत्र था. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की. घटना के बाद पुलिस हत्या और दुर्घटना के पेच में फंस गयी. हालांकि प्रथमदृष्टया पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है़
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि बगीचे में एक शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गयी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि किसी वाहन से धक्का लगने के बाद उसकी मौत हुई है और उनलोगों द्वारा इसके शव को बगीचे में फेंक दिया गया है. जबकि परिजनों का कहना है कि उनकी पीट-पीट कर हत्या की गयी. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सुबह तक सबकुछ ठीक था, दोपहर में मिली मौत की सूचना
मृतक मनोज राम के चार पुत्र है. सोनू , मोनू, धीरज और नीरज. बड़े पुत्र सोनू ने बताया कि सुबह में वह अपने पापा के साथ था. दोनों ने एक जगह साफ- सफाई का काम भी किया.
इसके बाद उसके पिता जी कहीं चले गये. सुबह तक सबकुछ ठीक था, लेकिन दोपहर में मौत की खबर मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया. पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी ललिता देवी का रो- रो कर बुरा हाल है. पत्नी ने बताया कि काम करके वह परिवार का भरण- पोषण करता था.