निर्माण कार्य पर लगायी रोक

नोनार- करथ पथ पर हो रहा था सड़क निर्माण आरा/तरारी : जिले के तरारी प्रखंड के करथ गांव में मंगलवार को सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने से नाराज लोगों ने जमकर बवाल मचाया और निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. इस दौरान एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बाद में लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 8:02 AM
नोनार- करथ पथ पर हो रहा था सड़क निर्माण
आरा/तरारी : जिले के तरारी प्रखंड के करथ गांव में मंगलवार को सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने से नाराज लोगों ने जमकर बवाल मचाया और निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. इस दौरान एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बाद में लोगों का विरोध देखते हुए संवेदक ने निर्माण कार्य रोक दिया. इस मामले में लोगों ने प्रशासन के सामग्री की जांच कराने की मांग की है.
बताया जा रहा है कि नोनार से लेकर तरारी तक जानेवाली सड़क का निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण लोग भड़क उठे और निर्माण स्थल पर काम कर रहे लोगों को काम करने से रोक दिया. तत्काल इसकी सूचना कर्मचारियों द्वारा संवेदक को दी गयी, जिसके बाद लोगों का विरोध देखते हुए संवेदक ने काम बंद कर दिया. लोगों का कहना है कि सड़क पर डाली गयी मिट्टी और मिश्रित गिट्टी बरसात होने से कीचड़ में तब्दील हो गया है और उसी अवस्था में संवेदक द्वारा सड़क कालीकरण किया जा रहा है, जिससे सड़क का टिकना संभव नहीं है.
इसी को लेकर लोगों के बीच नाराजगी उत्पन्न हुई. लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा काफी पैसा खर्च कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन संवेदक अपना पैसा बनाने के लिए जैसे- तैसे काम कर रहा है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझाने- बुझाने लगी. बाद में लोगों ने निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी को लेकर जांच की मांग की, तब जाकर मामला शांत हुआ. विरोध करनेवाले लोगों में सरपंच विजय सिंह, वीर प्रताप सिंह, सुधीर कुमार, टूनटून सिंह, राज कुमार सिंह, मजिद मियां आदि थे.
इसके पहले भी पदाधिकारियों से जांच कराने की गयी थी मांग : सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर पहले भी पदाधिकारियों से जांच कराने की मांग की गयी थी, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. संवेदक द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था. मना करने पर भी वह नहीं माना तो लोगों ने सड़क पर उतर कर बवाल मचाया.

Next Article

Exit mobile version