दुखद : ट्रेन दुर्घटना में पत्रकार संजीत उपाध्याय की मौत

-रामानंद तिवारी हाॅल्ट के समीप शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को किया बरामदआरा : हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार संजीत उपाध्याय की ट्रेन हादसे में मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात की है, जब बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी पत्रकार संजीत उपाध्याय पुत्र नर्वदेश्वर उपाध्याय अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 11:57 PM

-रामानंद तिवारी हाॅल्ट के समीप शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को किया बरामद
आरा : हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार संजीत उपाध्याय की ट्रेन हादसे में मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात की है, जब बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी पत्रकार संजीत उपाध्याय पुत्र नर्वदेश्वर उपाध्याय अपने घर लौट रहे थे. देर शाम काम करने के बाद वह ट्रेन से घर जा रहे थे.

इसी क्रम में रामानंद तिवारी हाल्ट के समीप हादसे के शिकार हो गये. घटना की जानकारी शनिवार की अहले सुबह पुलिस को मिली, जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर आरा लायी. जैसे ही पत्रकार की मौत की खबर मिली. पूरे शहर और जिले में शोक की लहर दौड़ गयी. पुलिस ने घटनास्थल से संजीत का मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस को मिले मोबाइल के आधार पर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. घटना के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गये. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

इस दौरान संजीत की मौत की खबर सुनते ही सदर अस्पताल से लेकर आरा रेलवे स्टेशन तक लोगों की भीड़ जुट गयी. रेल एसपी के आदेश पर दानापुर रेल डीएसपी अशोक कुमार दास, इंस्पेक्टर अजय कुमार, बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश राय, जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की.

जांच टीम गठित : घटना की जानकारी मिलते ही रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने दानापुर रेल डीएसपी अशोक कुमार दास के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस दौरान रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना से वे काफी दुखी है.

देर शाम तक घटनास्थल की जांच करती रही पुलिस : घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेल डीएसपी अशोक कुमार दास ने रामानंद तिवारी हाल्ट पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. जहां से मृत पत्रकार का चश्मा व जूते बरामद किये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही.

पत्रकार की मौत पर पत्रकारों ने व्यक्त की संवेदना
दिनारा (रोहतास). आरा के वरिष्ठ पत्रकार व एक प्रतिष्ठित दैनिक अखबार के आरा कार्यालय में कार्यरत संजीत उपाध्याय का ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने पर दिनारा प्रेस क्लब की ओर से गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. दिनारा प्रेस क्लब ने उपाध्याय की मौत को पत्रकारिता जगत में अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि उपाध्याय एक अच्छे व कुशल पत्रकार थे, जिनकी भरपाई संभव नहीं है. दु:ख व्यक्त करनेवालों में दिनारा प्रेस क्लब के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सतीश चंद चतुर्वेदी, मुक्तेश्वर कुमार, सोनू पांडेय, दिनेश पांडेय, मंटू पांडेय, उमेश कुमार आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version