डीएम ने खाली पड़ी जमीनों का किया निरीक्षण
आरा : अधिकारियों के आवास व विभागों के कार्यालय के लिए भवन निर्माण को लेकर जिलाधिकारी संजीव कुमार ने नगर के कई स्थानों पर खाली पड़े सरकारी जमीनों का निरीक्षण किया. वहीं अधिकारियों के आवासों के स्थिति का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी ने आवासों में सुविधाओं की कमी पाये जाने पर भवन निर्माण विभाग के […]
आरा : अधिकारियों के आवास व विभागों के कार्यालय के लिए भवन निर्माण को लेकर जिलाधिकारी संजीव कुमार ने नगर के कई स्थानों पर खाली पड़े सरकारी जमीनों का निरीक्षण किया. वहीं अधिकारियों के आवासों के स्थिति का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी ने आवासों में सुविधाओं की कमी पाये जाने पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को डांट लगायी व आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार उपस्थित थे.
मिनिस्ट्रीयल क्वार्टर का किया गया निरीक्षण : इस दौरान उन्होंने मिनिस्ट्रीयल क्वार्टर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के आवास की स्थिति का जायजा लिया. आवास में कई तरह की असुविधा को लेकर जिलाधिकारी काफी नाराज दिखे व भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को इसके लिए फटकार लगायी. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को आवासों की स्थिति को ठीक करने का कड़ा निर्देश दिया.
आईबी व खाली जमीन का लिया जायजा : जिलाधिकारी ने आईबी का जायजा लिया तथा भवन निर्माण विभाग के आवश्यक निर्देश दिया. आईबी परिसर में खाली पड़ी जमीन का जायजा लेने के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य विभागों के लिए भवन निर्माण किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग में खाली पड़े जमीन का जायजा लिया, ताकि सरकारी काम के लिए भवन निर्माण कराया जा सके.
उन्होंने कहा कि खाली पड़ी जमीनों का उपयोग सरकारी भवन निर्माण में होने से अधिकारियों के आवास की समस्या का समाधान हो जायेगा. वहीं कई विभागों को कार्यालय दिया जा सकता है.
वाणिज्यकर विभाग में किया गया निरीक्षण
इस दौरान वाणिज्यकर विभाग में भी जिलाधिकारी पहुंचे व खाली जमीन की स्थिति के बारे में जाना. जिलाधिकारी ने कहा कि कई विभागों के कार्यालयों के लिए भवन की आवश्यकता है. काफी मशक्कत से विभागों के कार्यालय चल रहे हैं. खाली पड़ी जमीनों का उपयोग इस कार्य के लिए किया जा सकता है. इसे लेकर निरीक्षण किया गया.