ऐतिहासिक होगा बिहार बंद : सुदामा प्रसाद
मुजफ्फरपुर बाल गृह कांड जवाबदेही से नहीं बचे सकते नीतीश कुमार, नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा : जवाहर लाल जिले में जगह- जगह की नुक्कड़ सभा व माइक प्रचार से किया गया आम-अवाम से अपील विपक्षी पार्टियों सहित जिले के न्याय पसंद लोगों का मिल रहा है समर्थन आरा : मुजफ्फरपुर में सरकार संरक्षित […]
मुजफ्फरपुर बाल गृह कांड जवाबदेही से नहीं बचे सकते नीतीश कुमार, नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा : जवाहर लाल
जिले में जगह- जगह की नुक्कड़ सभा व माइक प्रचार से किया गया आम-अवाम से अपील
विपक्षी पार्टियों सहित जिले के न्याय पसंद लोगों का मिल रहा है समर्थन
आरा : मुजफ्फरपुर में सरकार संरक्षित बालिका बलात्कार कांड, दलितों पर बढ़ते हमले और गरीब उजाड़ो अभियान के खिलाफ बिहार के सभी वामपंथी पार्टियों द्वारा दो अगस्त को आयोजित बिहार बंद को सफल बनाने के लिए भाकपा माले ने आरा नगर सहित जिले के सहार, संदेश, अगिआंव, पीरो, जगदीशपुर, कोइलवर के विभिन्न चट्टी -बाजारों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जिला सचिव जवाहर लाल सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर बाल गृह कांड की जवाबदेही से नीतीश कुमार नहीं बच सकते हैं. नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीआइएसएस का रिपोर्ट दो माह पहले ही आ गया था, लेकिन इस रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने के बदले बलात्कारियों को बचाया जा रहा है.
नीतीश सरकार ने भाकपा माले, ऐपवा, आईसा के आंदोलन के बाद एफआईआर दर्ज किया, लेकिन बड़े लोगों को गिरफ्तार नही किया गया. उन्होंने ब्रजेश ठाकुर और नीतीश के बीच नजदीकी संबंध होने का दावा किया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि सरकार संरक्षित मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 41 असहाय लड़कियों के साथ कई लड़कियों की गुमशुदगी की घटना ने बिहार को देश दुनिया में शर्मसार किया है. नुक्कड़ सभा को राजू यादव, नगर सचिव दिलराज प्रीतम, सबीर, ऐपवा नेत्री संगीता सिंह, शोभा मंडल ,रमिता, अमित कुमार बंटी, बालमुकुंद चौधरी, अभय कुशवाहा, गोपाल प्रसाद, रंजन कुमार, सुधीर कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया.