ट्रैक की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटी है दानापुर और बिक्रमगंज की तकनीकी टीम आरा : आरा-सासाराम रेलखंड पर ध्यानी टोला के समीप पानी में बहे रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य बुधवार की सुबह से युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए दानापुर और मुगलसराय रेल मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 4:34 AM

ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटी है दानापुर और बिक्रमगंज की तकनीकी टीम

आरा : आरा-सासाराम रेलखंड पर ध्यानी टोला के समीप पानी में बहे रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य बुधवार की सुबह से युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए दानापुर और मुगलसराय रेल मंडल के कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर काम शुरू कर दिया है. मुगलसराय डीआरएम के निर्देश पर बिक्रमगंज से एक रेल अधिकारी के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच कर ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. वहीं दानापुर से भी तकनीकी कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंच गयी है. बुधवार की सुबह करीब 10 बजे से ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया जो समाचार लिखे जाने तक जारी है.
ट्रैक मरम्मत के क्रम में ट्राली पर लादकर बड़े-बड़े पत्थर के बोल्डर लाकर ट्रैक के नीचे खाली हुई जगह में भरा जा रहा है. मरम्मत का कार्य पूरा होने के संबंध में पूछे जाने पर ट्रैक मरम्मत के कार्य में लगे अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि रेलवे ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त होने में कम- से- कम दो दिन लग सकते हैं.
मरम्मत का कार्य समाप्त होने के बाद अधिकारियों की टीम स्थल का मुआयना करेगी, जिसके बाद ही इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पायेगा. रेल सूत्रों के अनुसार रेलवे ट्रैक दुरुस्त होने तक इस रेलखंड पर चलने वाली पटना- भभुआ इंटरसिटी ट्रेन को गया के रास्ते चलाया जायेगा, जबकि इस रेलखंड की अन्य ट्रेनों का परिचालन बंद रहने की बात बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version