21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा-सासाराम रेलखंड पर ट्रैक धंसा, परिचालन ठप

आरा/पीरो/चरपोखरी/गड़हनी : आरा-सासाराम रेलखंड पर गड़हनी और सेमरांव के बीच ध्यानी टोला गांव के समीप मंगलवार की रात रेलवे ट्रैक धंस जाने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. घटना का कारण पानी के तेज बहाव में रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी का कटाव बताया जा रहा […]

आरा/पीरो/चरपोखरी/गड़हनी : आरा-सासाराम रेलखंड पर गड़हनी और सेमरांव के बीच ध्यानी टोला गांव के समीप मंगलवार की रात रेलवे ट्रैक धंस जाने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. घटना का कारण पानी के तेज बहाव में रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी का कटाव बताया जा रहा है. क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया है. मंगलवार की रात पानी के तेज बहाव की वजह से गड़हनी और ध्यानी टोला के बीच करीब 10 से 12 फुट की लंबाई में रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गयी और इस कारण रेलवे ट्रैक नीचे धंस गया.

घटना की सूचना मिलते ही लाइनमैन और पीडब्लूआई की रिपोर्ट के आधार पर रेलवे द्वारा तत्काल इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. इस दौरान सासाराम से आरा जानेवाली डीएमयू ट्रेन को पीरो स्टेशन पर काफी देर खड़ी रही, जिसे बाद में पीरो से वापस सासाराम रवाना कर दिया गया. बुधवार को रेलवे के अधिकारियों की देखरेख में रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. मुगलसराय डीआरएम के निर्देश पर रेलवेकर्मियों की टीम रेलवे ट्रैक की मरम्मत के काम में जुटी हुई है. पीरो के स्टेशन प्रबंधक रवींद्र कुमार ने बताया कि इस रेलखंड कि सभी ट्रेन को रद्द करते हुए परिचालन बंद कर दिया गया है. मरम्मत का काम चल रहा है, जैसे ही कार्य पूरा हो जायेगा. परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

गुजरने वाली थी सासाराम- आरा डीएमयू, हो सकता था बड़ा हादसा
आरा-सासाराम रेलखंड पर ध्यानी टोला गांव के समीप रेलवे ट्रैक धंसने की खबर मिलने में कुछ देर और होती तो यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था. प्रतिदिन सासाराम से आरा जाने वाली 75274 सासाराम – आरा डीएमयू ट्रेन पीरो स्टेशन पर पहुंचानेवाली थी, तभी रेलवे ट्रैक धंसने की खबर रेलवे अधिकारियों को मिली. खबर मिलने के बाद इस रेलखंड पर तत्काल रेल परिचालन बंद करते हुए 75274 सासाराम- आरा डीएमयू ट्रेन को पीरो स्टेशन पर ही रोक दिया गया. अगर रेलवे ट्रैक धंसने की खबर मिलने में थोड़ी देर हुई होती तो डीएमयू ट्रेन पीरो से आगे रवाना हो जाती और फिर यह ट्रेन किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकती थी. ध्यानी टोला व आसपास के लोगों की माने तो मंगलवार की रात ग्रामीण अपने खेतों में रोपनी का काम कर रहे थे. इसी दौरान रेलवे ट्रैक के पास खेत में काम कर रहे ग्रामीण जब रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे तो देखा कि पानी के तेज बहाव के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी पूरी तरह बह गयी है
और रेलवे ट्रैक हवा में झूल रहा है. यह देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना गड़हनी रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों को दी. खबर मिलने के बाद तत्काल रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक की हालत देख इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल आरा- सासाराम रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गयी. इस दौरान पीरो स्टेशन पर आ चुकी 75274 सासाराम आरा डीएमयू ट्रेन को कुछ देर बाद पीरो से ही वापस सासाराम लौटा दिया गया. इसके अलावा आरा- सासाराम रेलखंड से गुजरनेवाली अप और डाउन लाइन की सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया.
रेलवे ट्रैक के नीचे था छेद, रिस रहा था पानी
आरा-सासाराम रेलखंड पर ध्यानी टोला के समीप रेलवे ट्रैक धंसने की घटना के पीछे रेलवे रेल कर्मियों की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. ध्यानी टोला व आसपास के ग्रामीणों की माने तो मंगलवार की रात जिस जगह पर पानी के तेज बहाव के कारण रेल ट्रैक के धंसने की घटना हुई है, वहां पहले से ही रेल ट्रैक के नीचे एक छेद हो गया था, जिससे होकर पानी रिस रहा था. गड़हनी निवासी साबिर अली और ध्यानी टोला निवासी रामसुंदर सिंह आदि ने बताया कि रेलवे ट्रैक के नीचे हुए छेद से रिस रहे पानी को रेलवे ट्रैक की मॉनीटरिंग करने के दौरान
लाइनमैन और अन्य रेलकर्मियों ने देखा भी था. लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लेते हुए छेद में मिट्टी भर दिया, लेकिन लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे से रिस रहे पानी ने ट्रैक के नीचे की कमजोर हो चुकी मिट्टी पानी के दबाव को सह नहीं पायी और मंगलवार की रात अचानक ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें