करेंट की चपेट में आने से किसान व मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घटना से गुस्साये लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का लगाया आरोप आरा/उदवंतनगर : भोजपुर जिले के दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को बिजली के करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 4:33 AM

घटना से गुस्साये लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का लगाया आरोप

आरा/उदवंतनगर : भोजपुर जिले के दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को बिजली के करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव में बिजली के खंभे में सटने से एक मजदूर ठेलाचालक मझौंवा गांव निवासी ललन प्रसाद की मौत हो गयी, जो स्व रंगीला प्रसाद का पुत्र थे. वहीं उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव में टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान पशुपति नाथ पांडेय की मौत हो गयी, जो स्व राम प्रसाद पांडेय के पुत्र थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक ललन प्रसाद घर से बाबाधाम जाने के लिए सामान खरीदने के लिए बाजार आया हुआ था.
इसी क्रम में हादसे का शिकार हो गया. वहीं मृतक पशुपति नाथ पांडेय अपने घर से खेत के तरफ जा रहे थे, तभी टूटे हुए तार की चपेट में आ गये और हादसे के शिकार हो गये. दोनों लोगों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
ठेला चलाकर करता था परिवार का भरण-पोषण : मृतक ठेला चालक ललन प्रसाद ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. शनिवार को वह बाबा धाम जाने के लिए कपड़ा खरीदने बाजार गया हुआ था. इसी क्रम में हादसे का शिकार हो गया. मृतक को दो लड़की व दो लड़के हैं. दो बच्चियों संजू तथा काजल की शादी हो चुकी है. वहीं दो बच्चे गुड्डू व सूरज पढ़ाई करते हैं. मृतक की पत्नी पिंकी देवी के पति की मौत के बाद रोते- रोते बुरा हाल है. पत्नी के रोने की आवाज से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और घर में मातम पसर गया है.
मिठाई की दुकान चलाकर करते थे परिवार का भरण-पोषण
मृतक पशुपति नाथ पांडेय गांव में ही मिठाई का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. साथ ही खेतीबारी भी करते थे. मृतक को एक पुत्र पिंटू कुमार पांडेय है, जबकि दो लड़के रिंकू और नीतू की शादी हो चुकी है. पति की मौत के बाद पत्नी किशोरी देवी का रोते- रोते बुरा हाल है. दोनों परिवार के लोगों में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version