शैक्षणिक कार्य के लिए ली जानेवाली राशि 33 हजार रुपये को वापस करने की मांग पर अड़े रहे छात्र
अब तक नहीं हुआ बीएड विभाग में स्मार्ट क्लासेज का संचालन
आरा : विवि के बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक भवन में जमकर हो-हल्ला व हंगामा मचाया. छात्रों का कहना था कि विवि प्रशासन ने हमलोगों के साथ दोरंगी नीति अपनायी है. विवि के अधिकारियों द्वारा कहा गया था कि हमलोगों की जो भी मूल मांगें हैं. उसे पूरा कर लिया जायेगा लेकिन कुलपति द्वारा हमलोगों की मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया. कुलपति प्रो नंदकिशोर साह द्वारा हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं हुआ. अतिरिक्त फीस वृद्धि की बात कही जा रही है परंतु विभाग में सुविधाएं न के बराबर है. हमारा बीएड विभाग परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. इसके कारण छात्र-छात्राओं को आने- जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कभी भी किसी छात्र-छात्रा के साथ कोई भी दुर्घटना घट सकती है
लेकिन विवि प्रशासन इस पर पूरी तरह से मौन धारण किये हुए हैं. विभाग में आरओ मशीन की स्थिति बहुत दयनीय है. बिजली कट जाने पर लाइट के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. परिसर में चारों तरफ जलजमाव व गंदगी होने के कारण बीमारी उत्पन्न होने का खतरा मंडरा रहा है. प्रथम सत्र समाप्त होने के कगार पर है लेकिन अब तक छात्रों को स्मार्ट क्लासेज तक नहीं कराया गया है. पूरे साल में एक दिन भी कंप्यूटर लैब की कक्षाएं तक आयोजित नहीं की गयी है. 15 शिक्षकों के स्थान पर पांच शिक्षकों के भरोसे ही विभाग को चलाया जा रहा है. व्यावसायिक कोर्स में हम छात्रों को बीएड विभाग द्वारा कुछ भी सीखने को नहीं मिल रहा है. साल खत्म होने को है लेकिन तकनीकी सुविधाओं का अभाव व आधारभूत संरचना की कमी होने के कारण हमलोग बीएड विभाग से कुछ भी सीख नहीं पाये. हमारी मांग है कि हमलोगों के 53 हजार रुपये फीस में से 33 हजार रुपये की राशि विवि प्रशासन वापस करें क्योंकि 33 हजार रुपये की राशि विभाग को शैक्षणिक कार्य के लिए दिया गया था.
छात्रों ने नये प्रभारी प्राचार्या को हटाने की मांग : बीएड विभाग के नये प्रभारी प्राचार्या शबनम वर्मा को हटाने की मांग पर छात्र अड़े रहे. छात्रों ने इस संबंध में कुलपति को एक आवेदन भी दिया, जिसमें नये प्रभारी प्राचार्या डाॅ शबनम वर्मा को हटाने की मांग छात्रों द्वारा की गयी. वहीं कई छात्रों ने कहा कि अब तक बीएड विभाग में द्वितीय वर्ष का परीक्षा फाॅर्म भरने की शुरुआत तक नहीं की गयी है. जबकि विवि द्वारा इसकी अधिसूचना एक अगस्त को ही जारी कर दी गयी थी और कहा गया था कि बिना विलंब शुल्क के साथ द्वितीय वर्ष के छात्रों का परीक्षा फाॅर्म 10 अगस्त तक भरा जायेगा लेकिन आज सात अगस्त होने को है परंतु बीएड विभाग द्वारा अब तक कोई परीक्षा फाॅर्म नहीं भरा गया है.