नकद व 10 मोबाइल ले उड़े चोर

गृह प्रवेश व जन्मदिन की पार्टी में बाहर से आये थे लोग, नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज आरा : नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ स्थित टीचर कॉलोनी मुहल्ले में बुधवार की देर रात एक पुलिसकर्मी के घर अज्ञात चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली. चोर नवनिर्मित मकान में सीढ़ी के सहारे घर में घुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 4:57 AM

गृह प्रवेश व जन्मदिन की पार्टी में बाहर से आये थे लोग, नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ स्थित टीचर कॉलोनी मुहल्ले में बुधवार की देर रात एक पुलिसकर्मी के घर अज्ञात चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली. चोर नवनिर्मित मकान में सीढ़ी के सहारे घर में घुस गये और सोये हुए स्थिति में घर में रखे ट्रॉली बैग, 35 हजार नकद, महंगा कपड़ा, बर्तन तथा 10 मोबाइल चुरा लिये. चोरों ने इन्वर्टर भी चुरा लिया, लेकिन बैटरी का वजन ज्यादा होने के कारण उसे चुराने में सफल नहीं हुए. इस संबंध में गृहस्वामी पुलिस कर्मी के बयान पर नवादा थाने में आवेदन दिया गया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के हसन बाजार ओपी अंतर्गत मझियांव गांव निवासी राम बाबू साह गया जिले के जेकारी ओपी में पुलिस बल में तैनात थे. बुधवार को आरा स्थित उनके नवनिर्मित मकान का गृह प्रवेश था. गृह प्रवेश में उनके रिश्तेदार भी आये हुए थे. इसी दौरान बुधवार की देर रात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग सो गये. इसी बीच चोरों ने छत के सहारे घर में घुस गये और घर में रखे पैसा, कपड़ा, मोबाइल चुरा कर भाग निकले.
जब सुबह में लोगों की नींद टूटी तो घटना को देखकर भौचक रह गये. आलम यह रहा कि कई लोगों के पास अब पहनने के लिए कपड़े भी नहीं रहे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि गृह प्रवेश के साथ- साथ उनके घर में जन्मदिन की पार्टी भी थी. इसको लेकर कई रिश्तेदार जुटे हुए थे. इस संबंध में रांची से आये अधिवक्ता जीएन साह ने बताया कि सभी लोग एक कमरे में सो रहे थे. ऐसा अनुमान लगाया जा रह है कि चोरों द्वारा किसी नशीले पदार्थ का छिड़काव किया गया है और चोर अपने मंसूबे में सफल साबित हो गये.

Next Article

Exit mobile version