भोजपुर : आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कोइलवर के शिव प्रभु सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर आज सुबह ग्राहकों ने जम कर हंगामा किया. दो दर्जन से अधिक की संख्या में उपस्थित ग्राहकों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा किया. ग्राहकों का आरोप था कि पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने के कुछ ही देर बाद बाइक बंद हो गयी. मैकेनिक से दिखाने के बाद बाइक में कोई खराबी नहीं दिखी. इसके बाद जब बाइक के पेट्रोल टंकी को खोल कर पेट्रोल निकाला गया तो उसमें दो तिहाई हिस्सा पानी निकला. इसके बाद गुस्साये ग्राहक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और इसकी शिकायत उपस्थित कर्मियों से की.
पहले तो कर्मियों ने शिकायत को सिरे से नकारते हुए ग्राहकों को भगाने की कोशिश की़. लेकिन, बाद में धीरे- धीरे कई ग्राहक भी इसी शिकायत को लेकर पहुंचने लगे. जिसके बाद हंगामा बढ़ने लगा. ग्राहकों ने इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से करने और अपने पैसे वापस मांगने की बात पर अड़ गये. इस बात को लेकर कर्मियों और ग्राहकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
बाद में स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने व पैसे लौटाने की सहमति पर ग्राहकों ने बवाल बंद किया. हालांकि, ग्राहकों ने इसकी शिकायत तेल कंपनी के वरीय पदाधिकारियों से करने की बात कही है. मालूम हो कि आरा- पटना मुख्य मार्ग पर कोइलवर और कुल्हड़िया के बीच स्थित शिवप्रभु सर्विस स्टेशन पहले भी अपनी इसी तरह की कारस्तानियों की वजह से बदनाम रहा है.