आरा : पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर आरा की पश्चिमी गुमटी एवं जगजीवन हाल्ट के बीच शनिवार की रात अचानक रेलवे का इलेक्ट्रिक ओवरहेड तार टूटा गया. इसके चलते इस रेलखंड पर अप एवं डाउन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. देर रात तक दानापुर से लेकर मुगलसराय के बीच अलग-अलग स्टेशनों फर करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनें खड़ी थीं.
आरा में आउटर पर नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस खड़ी है. बताया जा रहा कि अप एवं डाउन दोनों का अचानक ओवरहेड तार टूट गया है. इसके बाद दोनों तरफ से ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया है. ओवरहेड तार की मरम्मत को लेकर ट्रैक्शन विभाग की टीम को लगा दिया गया है.