आरा : हत्या के बाद बवाल, महिला को निर्वस्त्र घुमाये जाने के मामले में एफआईआर, वीडियो फुटेज के आधार पर 15 उपद्रवी गिरफ्तार
भोजपुर डीएम व एसपी पहुंचे बिहिया फुटेज के आधार पर 22 नामजद व लगभग 350 हैं अज्ञात पीड़ित महिला से अधिकारियों ने ली घटना की जानकारी बिहिया (आरा) : बिहिया में सोमवार को हुए उपद्रव, आगजनी, हत्या व महिला से दुर्व्यवहार को लेकर मंगलवार को थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. महिला […]
भोजपुर डीएम व एसपी पहुंचे बिहिया
फुटेज के आधार पर 22 नामजद व लगभग 350 हैं अज्ञात
पीड़ित महिला से अधिकारियों ने ली घटना की जानकारी
बिहिया (आरा) : बिहिया में सोमवार को हुए उपद्रव, आगजनी, हत्या व महिला से दुर्व्यवहार को लेकर मंगलवार को थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. महिला के साथ दुर्व्यवहार मामले में 15 नामजद व 60 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आगजनी से संबंधित मामले में सात नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जबकि छात्र की हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
इससे पहले बिहिया नगर में छात्र की हत्या कर शव को फेंके जाने की घटना के बाद मचे बवाल एवं महादलित समुदाय की महिला को निर्वस्त्र कर दिनदहाड़े सरेआम सड़कों पर घुमाये जाने के मामले में सोमवार की देर शाम बिहिया थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद गुप्ता और आरा जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित आठ पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को भोजपुर डीएम संजीव कुमार व एसपी अवकाश कुमार बिहिया पहुंचे. अधिकारियों ने बिहिया थाने में बैठकर घटना की विस्तृत जानकारी ली.
साथ ही निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमायी गयी पीड़ित महिला से बातचीत की. इस दौरान अधिकारियों ने घटना के बाद वीडियो फुटेज के आधार पर सोमवार की देर रात गिरफ्तार किये गये जमुआ गांव निवासी किशोरी यादव समेत 15 उपद्रवियों से बारी-बारी से पूछताछ की. थाने में लगभग दो घंटों तक मामले की छानबीन व पूछताछ करने के बाद अधिकारी नगर के डफाली मुहल्ला स्थित घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. थाने पर जिले के वरीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही.
छात्र की गला दबाकर की गयी है हत्या : डीएम
डीएम ने बिहिया थाने में पत्रकारों को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि छात्र की हत्या गला दबाकर की गयी है. उसके गले की हड्डी टूटी हुई पायी गयी है. मृतक का बेसरा सुरक्षित रखा गया है जिसे जांच के लिए पटना भेजा जायेगा. महिला से दुर्व्यवहार के मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर फिलहाल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा फुटेज के आधार पर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.