उपद्रव व दुर्व्यवहार मामले में गिरफ्तार 15 आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल

बिहिया : बिहिया में गत सोमवार को छात्र की हत्या के बाद मचे उपद्रव व महिला से दुर्व्यवहार मामले में गिरफ्तार 15 आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने वीडियो फुटेज व तस्वीरों के आधार पर गिरफ्तार जमुआ निवासी किशोरी यादव, शिक्षक कॉलोनी बिहिया निवासी विनोद कुमार केशरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 4:33 AM

बिहिया : बिहिया में गत सोमवार को छात्र की हत्या के बाद मचे उपद्रव व महिला से दुर्व्यवहार मामले में गिरफ्तार 15 आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने वीडियो फुटेज व तस्वीरों के आधार पर गिरफ्तार जमुआ निवासी किशोरी यादव, शिक्षक कॉलोनी बिहिया निवासी विनोद कुमार केशरी उर्फ मड़ई, गुप्ता मंडी बिहिया निवासी रंजीत कुमार, साहेब टोला निवासी राजबली कुमार, बिहिया वार्ड नंबर 13 निवासी सत्यनारायण प्रसाद उर्फ रौशन राज, सब्जी मंडी निवासी लखन कुमार, जमुआ निवासी राजेश शर्मा, जमुआ निवासी मुनी साह, संडौर निवासी मुमताज मंसूरी उर्फ ताज, शुभम कॉलोनी, बिहिया निवासी सिकंदर कुमार, साहेब टोला निवासी गौतम कुमार उर्फ गणेश,

फिनगी निवासी सोनू कुमार, राजा बाजार निवासी पप्पू कुमार उर्फ सूरज, साहेब टोला निवासी विक्की सिंह उर्फ दीपक व दुर्गा स्थान बिहिया निवासी अमित कुमार जायसवाल का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मंगलवार की रात दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

Next Article

Exit mobile version