भाजपा नेता हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, जान बचा कर भागी पुलिस, कई घायल

भोजपुर : बिहार पुलिस को एक बार फिर उग्र भीड़ का सामना करना पड़ा है. ताजा मामला भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव की है. जहां, मंगलवार देर रात भाजपा नेता हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 12:11 PM

भोजपुर : बिहार पुलिस को एक बार फिर उग्र भीड़ का सामना करना पड़ा है. ताजा मामला भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव की है. जहां, मंगलवार देर रात भाजपा नेता हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस को जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक चौरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव में हत्याकांड का आरोपित अभिमन्यु सिंह छिपा हुआ है. इसके बाद चौरी और शाहपुर थाने की पुलिस ने जय राम सिंह के घर छापेमारी की. गिरफ्तारी के लिए जबरन घर में प्रवेश करने के दौरान घर वालों और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी बीच एकजुट लोगों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया गया. इससे चौरी थाना प्रभारी सतीश, शाहपुर के एसआइ टीएन सिंह सहित तीन-चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. सभी घायलों का शाहपुर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल, आरा रेफर कर दिया गया.

ग्रामीणों की माने तो बिना सर्च वारंट और बिना महिला पुलिस के घर में प्रवेश करने को लेकर विरोध किया गया था. जिसे बाद दोनों पक्षों में नोक-झोंक होने लगा. देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गयी. गौरतलब हो कि 13 मई को भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव से अगवा भाजपा नेता डॉ. कुश कुमार सिंह की हत्या कर दी गयी थी. गांव के बधार में स्थित कुएं के पास से बोरे में बंद उनका शव बरामद किया गया था.

Next Article

Exit mobile version