ट्रेन से गिरकर राजद नेता की मौत, मचा कोहराम
आरा : दानापुर रेलखंड जमीरा रेलवे स्टेशन के समीप पैसेंजर ट्रेन से गिरकर राजद नेता की मौत हो गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान राजद नेता अचल राय के रूप में की […]
आरा : दानापुर रेलखंड जमीरा रेलवे स्टेशन के समीप पैसेंजर ट्रेन से गिरकर राजद नेता की मौत हो गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान राजद नेता अचल राय के रूप में की गयी, जो जमीरा गांव निवासी स्व रामजी राय के पुत्र थे. बताया जा रहा है कि राजद नेता अपने गांव से आरा आ रहे थे. इसी क्रम में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर गये और बुरी तरह जख्मी हो गये,
जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर राजद की कई नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंच गये. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. पति की मौत के बाद मृतक की पत्नी अनिता देवी का रो- रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो लड़की सोनाली और शिवानी है.