कॉलेजों में भेजा गया जून व जुलाई का वेतन
Advertisement
कुएं से युवक का शव बरामद, पड़ताल शुरू
कॉलेजों में भेजा गया जून व जुलाई का वेतन आरा : कर्मचारियों द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिनों से की गयी हड़ताल पर कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा ने कहा कि कर्मचारी संघ को हड़ताल अब वापस ले लेना चाहिए. कर्मचारी संघ की जो मांगें थीं.उन्हें पूरा कर लिया गया है. कुलसचिव ने प्रेसवार्ता […]
आरा : कर्मचारियों द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिनों से की गयी हड़ताल पर कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा ने कहा कि कर्मचारी संघ को हड़ताल अब वापस ले लेना चाहिए. कर्मचारी संघ की जो मांगें थीं.उन्हें पूरा कर लिया गया है. कुलसचिव ने प्रेसवार्ता करके बताया कि स्नातक व इंटर के छात्र दाखिले के लिए कॉलेजों का चक्कर लगा रहे हैं. छात्रों का दाखिला नहीं होने की वजह से उनके अभिभावक भी कॉलेज परिसरों का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. कर्मचारी संघ को छात्रहित का ख्याल रखते हुए इस आंदोलन को समाप्त कर देना चाहिए और छात्रों के दाखिले के कार्य पर लग जाना चाहिए.
कुलसचिव ने बताया कि कॉलेजों में जून व जुलाई माह का वेतन गुरुवार को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगस्त माह का वेतन व पेंशन का आवंटन भी कर लिया गया है. जल्द ही बैंक से क्लियर होने के बाद इसे भी कॉलेजों में भेज दिया जायेगा. कुलसचिव ने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो कॉलेजों को अगस्त माह की राशि भी सात दिनों के भीतर कॉलेजों को मुहैया करा दी जायेगी.
11 सितंबर को होगी अनुकंपा समिति की बैठक : प्रेसवार्ता में कुलसचिव ने कहा कि कर्मचारियों को घबराने की जरूरत नहीं है. अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए जरूर विचार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को ही अनुकंपा समिति की बैठक होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते यह बैठक स्थगित कर दी गयी. अब अनुकंपा समिति की बैठक 11 सितंबर को आयोजित की जायेगी, जिसमें अनुकंपा से संबंधित सभी फाइलों पर विचार किया जायेगा.
वेतन सत्यापन के बाद ही किया जायेगा एसीपी राशि का भुगतान : एसीपी की बकाये राशि की भुगतान पर कुलसचिव ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार वेतन सत्यापन होने के बाद ही इस राशि का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि तीन मई 18 को विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रक्षेत्र के कर्मचारियों के बीच हुई वार्ता में इस बात को कहा गया था कि राज्य सरकार के पत्र के आलोक में विश्वविद्यालय द्वारा किये गये वेतन निर्धारण के आधार पर पूर्व में किये गये भुगतान व महाविद्यालय द्वारा प्राप्त वेतनांतर विपत्र का अंकेक्षक द्वारा जांचोपरांत तुरंत ही शेष बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा.
इसके साथ ही वेतन सत्यापन कोषांग से वेतन सत्यापन के उपरांत भुगतान होगा. सेवानिवृत्त व मृत कर्मचारियों के समूह बीमा की राशि के संबंध में कुलसचिव ने कहा कि कर्मचारियों के वेतनमद से की गयी कटौती की राशि जमा रहती है. सेवानिवृत्ति के वरीयता के अनुसार राशि का भुगतान किया जायेगा. पूर्व निम्न वर्गीय व दिनचर्या लिपिक के पद पर नियुक्त कर्मियों का वेतनमान करते हुए ग्रेड पे के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है. वेतन निर्धारण प्रक्रियाधीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement