परिजनों ने डॉक्टर सहित आठ को किया नामजद, 16 पर प्राथमिकी दर्ज

आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एड़ौरा गांव में गला दबाकर हुई दलित युवक की हत्या के मामले में डॉक्टर सहित आठ लोगों को नामजद किया गया है. वहीं आठ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की धर- पकड़ को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में मृतक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 4:49 AM

आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एड़ौरा गांव में गला दबाकर हुई दलित युवक की हत्या के मामले में डॉक्टर सहित आठ लोगों को नामजद किया गया है. वहीं आठ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की धर- पकड़ को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस संबंध में मृतक की मां पार्वती कुंवर द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन का विवाद चला आ रहा था. दिये गये आवेदन में बताया गया है कि पूर्व में मृतक अजीत पासवान उर्फ भोला पासवान का गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन का विवाद चला आ रहा था. इसको लेकर पूर्व में भी मारपीट हुई थी, जो मामला आरा कोर्ट में चल रहा है.
परिजनों ने बताया कि इस मामले में गांव के लोगों ने षड्यंत्र कर अजीत की गला दबाकर हत्या कर दी थी और साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक के किनारे गड्ढे में फेंक दिया. परिजनों ने बताया कि वह रविवार की रात आठ बजे से ही घर से गायब था. उसका मोबाइल गांव के ही टुनटुन यादव के पास मिला. इस मामले में गांव के टुनटुन यादव व डॉक्टर सहित आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि अजीत का शव सोमवार की दोपहर रेलवे के किनारे एक गड्ढे से बरामद किया गया था. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को दुलारपुर गांव के समीप जाम कर दिया था. आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में स्थानीय प्रशासन व उदवंतनगर बीडीओ की पहल पर जाम समाप्त हुआ.
133 डिसमिल जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
मृतक के भाई संतोष पासवान ने बताया कि 133 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों के साथ विवाद चला आ रहा था. इस जमीन को लेकर पूर्व में गांव के कुछ सामंती प्रवृत्ति के लोग गाली- गलौज कर जमीन को जबरन कब्जा कर बैठे हुए थे. पूर्व में इसको लेकर कई बार गाली- गलौज व मारपीट भी हो चुकी है. उसने बताया कि इस घटना में कई लोग शामिल है और सुनियोजित साजिश के तहत मेरे भाई की हत्या की गयी है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version