नशेड़ी देवर ने अपनी सगी भाभी को चाकू मार किया जख्मी, हालत नाजुक
आरा :बिहारमें भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के सहार गांव में शनिवार की शाम एक नशेड़ी देवर ने अपनी सगी भाभी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में उसे सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे आरा रेफर कर दिया. […]
आरा :बिहारमें भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के सहार गांव में शनिवार की शाम एक नशेड़ी देवर ने अपनी सगी भाभी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में उसे सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे आरा रेफर कर दिया. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी देवर मौके से फरार हो गया. जख्मी महिला गुलफशा परवीन बतायी जाती है, जो सरवर मंसुरी की पत्नी है. आरोपित देवर सुहैल मंसुरी बताया जाता है, जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में थी. तभी नशेड़ी देवर घर में आया और किसी बात को लेकर उलझ गया. इसी बीच चाकू निकाल कर अपने भाभी के पेट में मार दिया. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए सहार लाया. जहां उसे आरा के लिए रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इस संबंध में महिला के पति द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना को लेकर महिला के परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजनों ने बताया कि आरोपित देवर हमेशा नशे में चूर रहता है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.