आरा/पीरो:बिहार में भोजपुर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता द्वारा महिला थाने में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद कार्रवाई में जुट गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
आरोपितों में नारायणपुर गांव निवासी संतोष चौधरी उर्फ छोटे चौधरी, शेखर चौधरी, अनुराग चौधरी तथा एक अन्य युवक शामिल है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि नारायणपुर गांव में 20 सितंबर की रात एक छात्रा अपने दो साथियों के साथ ट्रेन से आरा आ रही थी. इसी क्रम में गांव का एक युवक अनुराग चौधरी उसी ट्रेन में उसे देख लिया और उसे डांटने लगा. उसने कहा कि दो लड़के के साथ तुम कहां जा रही हो, उसने तुरंत इसकी सूचना पड़ोस के एक लड़के छोटू उर्फ संतोष चौधरी को दी. फोन से बात भी कराया.
बाद में दोनों लड़के सहेजनी गांव के समीप उतर गये, जो रोहतास के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. बाद में लड़की को अनुराग चौधरी गड़हनी स्टेशन के समीप लेकर उतर गया और उसे घर ले जाने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठाकर हसन बाजार पहुंचा. हसन बाजार पहुंचने के बाद नारायणपुर गांव के श्मशान घाट के समीप संतोष चौधरी, शेखर चौधरी, अनुराग चौधरी तथा कातर गांव निवासी एक अन्य युवक ने उसके साथ गैंगरेप किया.
लहूलुहान स्थिति में उसे गांव के स्कूल के समीप छोड़कर सभी लोग भाग गये. घर पहुंचने के बाद छात्रा ने पुरी आपबीती अपने परिजनों को सुनायी. शनिवार को इस मामले में महिला थाने में पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि चार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूर्व में भी गैंगरेप के मामले में शर्मसार हुआ है भोजपुर
भोजपुर जिले में गैंगरेप की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. विगत छह माह के आंकड़े पर गौर किया जाये तो लगभग आधा दर्जन से ऊपर नाबालिग बच्चियां इसकी शिकार हुई है. यही नहीं महिलाएं भी इसकी शिकार हुई है. कुछ दिन पहले पवना थाना क्षेत्र के मनियछ गांव में एक महादलित महिला के साथ गैंगरेप हुआ था. बाद में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी थी.
इसी थाना क्षेत्र के पवना गांव में एक शादीशुदा महिला के साथ चार लड़कों ने गैंगरेप किया था. वहीं कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पदमिनिया गांव में तथा चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव में भी एक युवती गैंगरेप की शिकार हुई थी. एक सप्ताह पहले आरा में पदस्थापित एक दारोगा की पुत्री के साथ भी चार युवकों ने गैगरेप किया था. कुछ मामले में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ढकेल दिया है. भोजपुर जिले में गैंगरेप की घटनाएं प्रतिवेदित हो रही हैं.