आरा : आरा मंडल कारा में विधि व्यवस्था को लेकर बम ब्लास्ट के आरोपित लंबू शर्मा तथा प्रमोद सिंह को शनिवार को बक्सर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. दोनों बम ब्लास्ट के मामले में आरोपित है. साथ ही दोनों सजायाफ्ता भी है. शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों को विशेष वाहन से बक्सर सेंट्रल जेल भेजा गया. बता दे कि 23 जनवरी 2015 को सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट के मामले में ये दोनों आरोपित है.
दोनों के आरा मंडल कारा में रहने के कारण विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, जिसको लेकर कार्रवाई की गयी. बता दें कि इन दिनों आरा मंडल में कई कुख्यात जेल में है. लगातार जेल से शिकायतें मिल रही थीं. इस संबंध में जेल अधीक्षक निरंजन पंडित ने बताया कि लंबू शर्मा तथा प्रमोद सिंह दोनों को आजीवन कारावास की सजा हुई है.