एडमिट कार्ड के लिए आरा में छात्राओं का बवाल

आरा : बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार को महिला कॉलेज की छात्राओं का उग्र रूप देखने को मिला. स्नातक भाग 3 का एडमिट कार्ड अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत नहीं किये जाने को लेकर महिला कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, जैन कॉलेज सहित कई कॉलेजों में छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा और तोड़-फोड़ किया. इधर महंथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 3:56 PM

आरा : बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार को महिला कॉलेज की छात्राओं का उग्र रूप देखने को मिला. स्नातक भाग 3 का एडमिट कार्ड अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत नहीं किये जाने को लेकर महिला कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, जैन कॉलेज सहित कई कॉलेजों में छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा और तोड़-फोड़ किया. इधर महंथ महादेवानंद महिला कॉलेज के छात्राओं ने कॉलेज में एडमिट कार्ड नहीं मिलने के चलते कॉलेज परिसर में जम कर तोड़-फोड़ की. वहीं, कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के बाहर सड़क जाम भी किया. जिसकारण कई घंटों तक पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

उग्र छात्राओं ने कॉलेज कैंपस के अंदर भी जम कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. आक्रोशित छात्राओं का कहना था कि अगले 4 अक्टूबर से उनके बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा होने वाली है. कॉलेज प्रशासन द्वारा अभी तक एडमिट कार्ड छात्राओं को उपलब्ध नहीं कराया गया है. छात्राओं ने कहा कि कॉलेज प्रशासन उन्हें परेशान कर रही है. छात्राओं की इस आक्रोश को देखते हुए महिला कॉलेज की प्राचार्य ने त्वरित सूचना स्थानीय थाना को दी. जहां मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उग्र छात्राओं को शांत करने का प्रयास किया. विदित हो कि दो दिन पहले ही मगध विवि के स्नातक भाग 3 का एडमिट कार्ड न मिलने को लेकर राजधानी पटना समेत गया, नवादा आदि जगहों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version