ट्रैक्टर-कार में टक्कर पांच लोगों की मौत
आरा : मोहनिया-आरा मुख्य पथ (एनएच-30) पर कौंरा गांव के समीप रविवार की देर रात ट्रैक्टर और कार के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. सभी एक परिवार के सदस्य थे. वे इलाहाबाद से शादी समारोह में भाग लेकर पटना अपने […]
आरा : मोहनिया-आरा मुख्य पथ (एनएच-30) पर कौंरा गांव के समीप रविवार की देर रात ट्रैक्टर और कार के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. सभी एक परिवार के सदस्य थे. वे इलाहाबाद से शादी समारोह में भाग लेकर पटना अपने घर लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार, पटना के गांधी मैदान थाने के लालजी टोला निवासी राजनारायण सिंह अपने परिवार के साथ वैगन आर कार से इलाहाबाद से लौट रहे थे. वह एनएच-30 पर कौंरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से रहे ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी.
इससे मौके पर ही कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में राजनारायण सिंह (52), कृष्णा कुमार (35), मिता देवी (30), रोहित कुमार (25) और हर्षित राज (7) शामिल हैं. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और घायल महिला को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गये.हादसे के बाद एनएच 30 पर घंटों अफरातफरी मची रही. सदर अस्पताल में सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. इस घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से पूरा सदर अस्पताल परिसर गमगीन हो गया.