आरा : ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की गयी जान
आरा : कोइलवर- बड़हरा मुख्य मार्ग पर बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रकचालक ट्रक लेकर भाग निकला. घटना से गुस्साये लोगों ने बबुरा गांव […]
आरा : कोइलवर- बड़हरा मुख्य मार्ग पर बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रकचालक ट्रक लेकर भाग निकला. घटना से गुस्साये लोगों ने बबुरा गांव के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर बवाल किया.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये, जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बाद में घटना की सूचना पाकर बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुआ. मृतक की पहचान बबुरा गांव निवासी संजय पांडेय के पुत्र महाबली पांडेय के रूप में की गयी.