बिहार में रेलवे की कई परियोजनाएं पूरी हुई, कई प्रगति पर : पीयूष गोयल

पटना : बिहार में रेलवे मंत्रालय ने बहुत काम कर रहा है. जिसका निकट भविष्य में लोगों को फायदा भी मिलने लगेगा. वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में भारतीय रेल ने विकास में एक नया आयाम हासिल किया है. रेलवे की विकास नीति के तहत बिहार में नयी रेल लाइन परियोजना, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन, सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 5:28 PM

पटना : बिहार में रेलवे मंत्रालय ने बहुत काम कर रहा है. जिसका निकट भविष्य में लोगों को फायदा भी मिलने लगेगा. वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में भारतीय रेल ने विकास में एक नया आयाम हासिल किया है. रेलवे की विकास नीति के तहत बिहार में नयी रेल लाइन परियोजना, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन, सड़क उपरि पुल के निर्माण में निरंतर कार्य करते हुए भारतीय रेल में कई परियोजनाएं पूरी की गयीं और कई कार्य प्रगति पर हैं. उक्त बातें रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहीं. वे नयी दिल्ली के रेलवे बोर्ड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ कर रहे थें. इसके साथ ही उन्होंने बिहिया स्टेशन पर पैदल उपरि पुल का शिलान्यास भी किया.

इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि शनिवार से श्रमजीवी एक्सप्रेस अप एवं डाउन दोनों दिशाओं में बिहिया स्टेशन पर रुकेगी. इस ठहराव से बिहिया क्षेत्र के हजारों जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है. उन्होंने कहा कि श्रमजीवी एक्सप्रेस प्रसिद्ध पर्यटक स्थल राजगीर से शुरू होकर नालंदा, पावापुरी, पटना जं., पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, लखनऊ और बरेली होते हुए नयी दिल्ली तक जाती है. अब बिहिया की जनता को इनमें से किसी भी शहर की यात्रा की सीधी सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही बिहिया स्टेशन पर यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने की सुविधा के लिए एक पैदल उपरि पुल के निर्माण का शिलान्यास भी हो रहा है. इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि यह संरक्षित रेल परिचालन में भी सहायक होगा. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह ने रेल मंत्री को बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव देने और पैदल उपरि पुल के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version