बिहार : बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस, एक की मौत, दर्जनों जख्मी
आरा:बिहारमें भोजपुर जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर मुख्य राज्य मार्ग पर मंगलवार को बाइक सवार को बचाने में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. इसमें एक की मौत हो गयी, वहीं दर्जनों लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के […]
आरा:बिहारमें भोजपुर जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर मुख्य राज्य मार्ग पर मंगलवार को बाइक सवार को बचाने में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. इसमें एक की मौत हो गयी, वहीं दर्जनों लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मृतक की पहचान राहुल प्रसाद के रूप में की गयी. जो राम कुमार प्रसाद का पुत्र है. हालांकि, वह कहां का है इसकी पहचान नहीं हो पायी है. मृतक के पॉकेट से मिले पैन कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वहीं इस घटना में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव निवासी मनीर खान, नगमा खातून, सरैंया गांव निवासी नूरजहां, नवादा निवासी संतोष कुमार, लालू डेरा निवासी विजय यादव, इटवा गांव निवासी पलक देवी, बेलवनिया गांव निवासी अंकित चौधरी, विक्की गोस्वामी, हली टोला गांव निवासी नितेश कुमार एवं विकास कुमार यादव शामिल है. जबकि, कई जख्मियों का इलाज स्थानीय निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी नीतेश कुमार तथा विकास कुमार को पटना रेफर कर दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यात्री बस कारनामेपुर से आरा आ रही थी. इसी क्रम में बड़का गांव के समीप एक बाइक को बचाने में वह अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे उसमें सवार यात्री जख्मी हो गये, जबकि एक युवक की मौत हो गयी. घटना के सूचना पाकर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मुनू प्रसाद, गजराजगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष शंकर पंडित मौके पर पहुंच गये और छानबीन शुरू कर दी गयी.