आरा : बिहटा में अंतरराज्यीय चार वाहन लुटेरे धराये

आरा/बिहटा : पटना से चालक व खलासी को बंधक बनाकर एक कंटेनर को लेकर भाग रहे चार की संख्या में अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. साथ ही कंटेनर को भी बरामद कर लिया. पकड़े गये अपराधियों में सोनू कुमार, मोहम्मद टिंकू तथा सुशील कुमार और अफताब अली शामिल हैं. चारों की छानबीन की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 6:05 AM
आरा/बिहटा : पटना से चालक व खलासी को बंधक बनाकर एक कंटेनर को लेकर भाग रहे चार की संख्या में अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. साथ ही कंटेनर को भी बरामद कर लिया. पकड़े गये अपराधियों में सोनू कुमार, मोहम्मद टिंकू तथा सुशील कुमार और अफताब अली शामिल हैं. चारों की छानबीन की जा रही है.
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य बताये जाते हैं, जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के निवासी हैं. जिनका काम हाइवे पर वाहन के चालकों को धोखा देकर गाड़ी रुकवा लेने तथा चालक को कब्जे में कर लूटपाट कर छिनतई करना व बल पूर्वक नशा खिलाकर गाड़ी को लूट लेना है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना से कंटेनर के चालक व खलासी को बंधक बनाकर ये लोग भाग रहे थे. इसकी सूचना पटना पुलिस को मिली. पटना पुलिस के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी के लिए टीम को लगाया गया.
टीम द्वारा बिहटा और कोइलवर के बीच पुल के समीप से कंटेनर को बरामद किया गया. पकड़े गये चालक सोनू कुमार तथा मो टिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनलोगों ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य आगे-आगे स्कॉर्पियो से जा रहे हैं, इसके बाद पुलिस ने आरा की ओर भाग रहे स्कॉर्पियो को पकड़ने की कोशिश की जिसमें से चार लोग पुलिस को देखते ही कूद कर भाग गये, लेकिन दो लोगों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. लुटेरे युवकों से पूछताछ हो रही है.
घटना के बाद पुलिस ने लूटे गये कंटेनर, चालक एवं खलासी को पुलिस ने बरामद कर लिया. वहीं घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियों को भी जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version