भोजपुर में दालान में सोये किसान को गोली मारी

आरा : जिले के अगिआंव बाजार थाने के एयार गांव में बुधवार की रात दालान में सोये किसान को गोली मार दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल, आरा लाया गया . बाद में डॉक्टर ने घायल को पटना रेफर कर दिया. घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 6:10 AM
आरा : जिले के अगिआंव बाजार थाने के एयार गांव में बुधवार की रात दालान में सोये किसान को गोली मार दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल, आरा लाया गया . बाद में डॉक्टर ने घायल को पटना रेफर कर दिया.
घायल जवाहिर सिंह एयार गांव निवासी नन्हकु सिंह को बेटा है. गोली मारने का आरोप पड़ोसी युवक पंकज पर लगाया गया है. अगिआंव बाजार थाना के एयार गांव निवासी जवाहिर सिंह बुधवार की रात दालान में सोये हुए थे. इस बीच पंकज दालान में आया और गोली मार दी .