जवान बेटे की मौत के बाद पूरे परिवार में पसरा मातम

जवान बेटे की मौत के बाद पूरे परिवार में पसरा मातम आरा : सड़क हादसे के शिकार हुए युवक की मौत के बाद उसके परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया. जवान बेटे की मौत की खबर पाकर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर के समीप सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 6:29 AM

जवान बेटे की मौत के बाद पूरे परिवार में पसरा मातम

आरा : सड़क हादसे के शिकार हुए युवक की मौत के बाद उसके परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया. जवान बेटे की मौत की खबर पाकर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर के समीप सोमवार की रात ट्रक की धक्के से एक युवक की मौत हो गयी थी. मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक लहेजी नरकुल भगत के टोला गांव निवासी विजेंद्र कुमार यादव बताया जाता है, जो राजेंद्र यादव का पुत्र था. घटना के संबंध में उसके भाई अखिलेश ने बताया कि वह एसएससी का परीक्षा देने औरंगाबाद गया हुआ था. औरंगाबाद से लौटने के क्रम में वह कोइलवर के रास्ते अपने गांव सीवान आ रहा था, तभी जमालपुर के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के से उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पॉकेट से मिले उसके पहचानपत्र के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गयी. घटना के बाद पूरा परिवार सदमें में है.

Next Article

Exit mobile version