बिजली चोरी में उपभोक्ता पर दर्ज करायी प्राथमिकी

गड़हनी : गड़हनी निवासी दशरथ प्रसाद पर कनीय विद्युत अभियंता सुनील बिंद पर धमकाने व गलत तरीके से बिजली का उपयोग करने के आरोप में गड़हनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत कनीय अभियंता सुनील बिंद ने प्राथमिकी के माध्यम से बताया कि मैं 23 फरवरी की शाम चार बजे अपने मानव बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 2:00 AM

गड़हनी : गड़हनी निवासी दशरथ प्रसाद पर कनीय विद्युत अभियंता सुनील बिंद पर धमकाने व गलत तरीके से बिजली का उपयोग करने के आरोप में गड़हनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

विद्युत कनीय अभियंता सुनील बिंद ने प्राथमिकी के माध्यम से बताया कि मैं 23 फरवरी की शाम चार बजे अपने मानव बल के साथ उपभोक्ता दशरथ प्रसाद के घर जांच करने गया और कनेक्शन का रसीद मांगा लेकिन नहीं दिया गया, जिस पर हम लोगों ने मीटर की जांच करने लगे तो पता चला कि जितना क्षमता कनेक्शन लिया है उससे ज्यादा विद्युत का इस्तेमाल किया जा रहा है.

जांच से यह भी पता चला कि मीटर से बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी, जो आज तक 89 हजार 68 रुपये बिजली चोरों व पहले का बकाया 20 हजार 915 रुपये है. जो कुल मिलाकर एक लाख नौ हजार नव सौ तिरासी रुपये फाइन किया गया. इसके बाद कुछ देर के बाद हमारे मानवबल के पास दशरथ प्रसाद द्वारा फोन आया कि मैं जेई को बता दूंगा, पटना उनके घर में घुस कर मारुंगा और साथ-साथ भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गयीं, जिसका ऑडियो थानाध्यक्ष को सुनाया गया.

जिसपर धारा 504,506 व विद्युत अधिनियम 135 के लगाकर कांड संख्या 28/2019 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. कनीय अभियंता ने बताया कि आज भी विद्युत ऑफिस में आ कर उन लोगों के द्वारा उल्टा सीधा बोला गया.

Next Article

Exit mobile version