आरा : जनता की सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर इन दिनों बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सूबे के थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पिछले सप्ताह ही वैशाली जिले के हाजीपुर पहुंचे थे और नगर, सदर और औद्योगिक थानाध्यक्षों से शो-कॉज किया था. अचानक पहुंचे डीजीपी ने सदर, औद्योगिक और नगर थाना पहुंचकर पुलिसिंग की जानकारी ली. साथ ही स्टेशन डायरी को खंगाला था.
अब गुरुवार की देर रात भोजपुर जिला मुख्यालय आरा पहुंचे. यहां उन्होंने नगर और नवादा थाने में ‘कुबेर आस्था’ को देखकर भड़क गये. दोनों थानाध्यक्षों की जमकर फटकार लगायी. साथ ही कहा कि तुम दोनों इंस्पेक्टर लायक ही हो, तुम डीएसपी नहीं बन सकते. उन्होंने थाने का निरीक्षण करते हुए केस डायरी की अद्यतन रिपोर्ट मांगी, जहां दोनों थानों में अद्यतन रिपोर्ट नहीं थी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे’.