ट्रक की चपेट में आने से नानी की मौत, नाती को आयी चोट

आरा/सहार : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के आरा-सहार मुख्य मार्ग पर खैरा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी, जिससे बाइक पर सवार एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वहीं बाइक चलानेवाला युवक जख्मी हो गया. रिश्ते में दोनों नानी व पोता बताये जाते हैं. मृतका अमरुहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 5:34 AM
आरा/सहार : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के आरा-सहार मुख्य मार्ग पर खैरा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी, जिससे बाइक पर सवार एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वहीं बाइक चलानेवाला युवक जख्मी हो गया. रिश्ते में दोनों नानी व पोता बताये जाते हैं.
मृतका अमरुहा गांव निवासी अभिमन्यु सिंह की 65 वर्षीया पत्नी कमला देवी बतायी जाती हैं. जबकि घटना में जख्मी उनका नाती सहार गांव निवासी वैजनाथ सिंह का पुत्र श्रीराम सिंह बताया जाता है, जिसे बेहतर इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार सहार निवासी श्रीराम सिंह मोटरसाइकिल से अपने नानी अमरुहां निवासी अभिमन्यु सिंह के 65 वर्षीया पत्नी कमला देवी को सहार से अमरूहां लेकर जा रहा था. इसी दौरान आरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं कमला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना पाकर बीडीओ मनीष कुमार, अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, सहार थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, जिसमें प्रशासन के द्वारा घायल श्रीराम सिंह को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
वहीं कमला देवी को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया. घटना की सूचना पाकर पहुंचे भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारतीय ने कहा कि सहार क्षेत्र में भारी पैमाने पर बालू का उठाव होने के कारण ट्रकों का परिचालन काफी संख्या में होता है, जिसके कारण बराबर ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इस पर प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की है.
घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते हुआ बुरा हाल : ट्रक हादसे में शिकार हुई वृद्ध महिला की मौत के बाद पूरे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. आंखों के सामने नानी की मौत के बाद पोता श्रीराम सिंह का हालत और गंभीर हो गया है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. घटना के बाद अमरुहां से लेकर सहार में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version