प्रोत्साहन राशि वितरण में सुस्ती पर पांच बीडीओ का वेतन रोका
आरा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लाभुकों की प्रोत्साहन राशि के भुगतान का 40 प्रतिशत से कम भुगतान करनेवाले बीडीओ से उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन बंद की कार्रवाई की है. इस मामले से जुड़े हुए बीडीओ पीरो, शाहपुर, आरा, कोइलवर व गड़हनी हैं. पीरो का […]
आरा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लाभुकों की प्रोत्साहन राशि के भुगतान का 40 प्रतिशत से कम भुगतान करनेवाले बीडीओ से उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन बंद की कार्रवाई की है.
इस मामले से जुड़े हुए बीडीओ पीरो, शाहपुर, आरा, कोइलवर व गड़हनी हैं. पीरो का प्रोत्साहन राशि के भुगतान में उपलब्धि 37 प्रतिशत, शाहपुर का 38 प्रतिशत, आरा सदर का 34 प्रतिशत, कोइलवर 30 प्रतिशत व गड़हनी का 21 प्रतिशत है.
फलत इन प्रखंडों के बीडीओ से स्पष्टीकरण करते हुए उनके वेतन स्थगित करने की कार्रवाई की गयी है. इसके अतिरिक्त जगदीशपुर, शाहपुर, अगिआंव, पीरो, तरारी, उदवंतनगर, आरा, बड़हरा, बिहिया, कोइलवर व गड़हनी के स्तर पर भुगतान के लिए आवेदन लंबित है. इन लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बीडीओ को भुगतान के लिए डोंगल में उपलब्ध लाभार्थियों की प्रोत्साहन राशि का भुगतान 24 घंटे के अंदर करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका को सहार एवं चरपोखरी प्रखंड के लाभुकों की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में गति लाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी बीडीओ को विद्यालय, शौचालय निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों के नाम के साथ बैंक खाता संख्या एवं आइएफएससी कोड 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
10 पंचायतों में अनियमितता के मामले सामने आये : पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देश के आलोक में मानक प्राक्कलन के अनुरूप मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण नाली गली पक्की करण योजना का कार्य किया जाना है.
इन दोनों योजनाओं के कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच जिला पदाधिकारी के आदेश से प्रशासनिक पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी द्वारा की गयी. जांचोंपरांत पाया गया अनियमितता एवं राशि गबन के प्रतिवेदन के आधार पर नीलाम पत्र वाद की कार्रवाई की गयी है.
सहार प्रखंड के गुलजारपुर एवं अमरुआ, अंधारी पंचायत में क्रमशः 1134250 एवं 1498350 एवं 1423050 का नीलामपत्रवाद ,जगदीशपुर के चकवा, कौरा, उतरदाहा, दलीपपुर पंचायत मे क्रमशः 280000, 300000 , 500000, 100000 के नीलामपत्रवाद, बिहिया के चकवथ में 352250 संदेश के अहपुरा, रामासाढ़,पंचायत मे क्रमशः 380000, 300000 के नीलाम पत्रवाद की कार्रवाई की गयी है.