कोइलवर पुल आतंकी निशाने पर

मुजफ्फरपुर/आरा : पुलवामा हमला के बाद पाकिस्तान से लगातार चल रहें तकरार से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. आतंकी संगठनों ने देश के विभिन्न सड़क व रेल मार्ग पर बने पुलियों को निशाना बनाने की रणनीति तैयार की है. आतंकियों के इस साजिश की भनक केंद्रीय खुफिया विभाग को हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 7:29 AM

मुजफ्फरपुर/आरा : पुलवामा हमला के बाद पाकिस्तान से लगातार चल रहें तकरार से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. आतंकी संगठनों ने देश के विभिन्न सड़क व रेल मार्ग पर बने पुलियों को निशाना बनाने की रणनीति तैयार की है. आतंकियों के इस साजिश की भनक केंद्रीय खुफिया विभाग को हो गयी है.

विशेष शाखा ने कोइलवर पुल समेत राज्य के तीन दर्जन रेल व सड़क पुल की सूची जारी कर वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया है. विशेष शाखा की सूची में उत्तर बिहार के एक दर्जन से अधिक पुल-पुलिया शामिल हैं.
इन रेल सह सड़क पुल को निशाना बना सकते हैं आतंकी : जेपी सेतु पुल(दीघा,पटना), अब्दुल बारी पुल (कोइलवर), राजेंद्र पुल(मोकामा), कुल्हरिया पुल, ढेंग घाट(सीतामढ़ी),मांझी पुल(सारण), कुरसेला पुल (कटिहार), छतौनी पुल (बगहा), श्री कृष्ण सेतु पुल(बेगूसराय-मुंगेर), महानंदा पुल (कटिहार), महानंदा नदी पर पूर्णिया जिला अंतर्गत वायसी थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर अवस्थित पुल इन रेल पुल के सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश : जवाहर सेतु (रोहतास), कर्मनाशा पुल (बक्सर), गया-मानपुर पुल (गया), बदलाघाट(खगड़िया), धमारा पुल(सहरसा).
सेना की गाड़ियों के आवागमन को रोकने के लिए आतंकियों ने रची साजिश
इमरजेंसी में आवागमन बहाल रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश
खुफिया विभाग ने पाकिस्तान से तनाव के मद्देनजर जारी की पुलियों की सूची
विशेष शाखा की सूची में उत्तर बिहार के दर्जन भर रेल और सड़क पुल शामिल

Next Article

Exit mobile version